दोस्तों दोस्तों क्या आप जानते हैं कि आपका ब्रेन एक भौतिक पदार्थ है जिसे हम देख सकते हैं छू सकते हैं काट सकते हैं परिवर्तित कर सकते हैं नाप सकते हैं लेकिन आपका मन एक एनर्जी है जिसे हम देख नहीं सकते लेकिन महसूस कर सकते हैं और एक बात अच्छे से समझ जाइए की मनुष्य के जीवन को बेहतरीन बनाने के लिए आपको आपके मन का बड़ा योगदान रहता है क्योंकि आपके मन की शक्तियां आपकी सोच से परे हैं अगर जो कंप्यूटर की भाषा में कहा जाए तो ब्रेन एक हार्डवेयर है और आपका मन एक सॉफ्टवेयर है आप अपने सॉफ्टवेयर की प्रोग्रामिंग जैसा चाहे वैसा कर सकते हैं जितनी अच्छी प्रोग्रामिंग करेंगे आपको वैसा रिजल्ट मिलेगा और आप अपने मन का प्रयोग करके अपनी कल्पनाओं को हकीकत में बदल सकते हैं जैसे कि राइट ब्रदर्स ने किया अगर जो आप अपने मन का गलत प्रयोग करते हैं तो आपको जीवन में बड़ी कठिनाइयां उठानी पड़ सकती हैं और यह आपको बदनाम भी कर सकता है लेकिन जैसा कि रावण के साथ हुआ लेकिन अगर जो आप अपने मन का सदुपयोग करते हैं तो यह आपको सुख याद विख्यात करा सकता है फ्रेंड्स पिछले पार्ट में हमने देखा था कि आपका सबकॉन्शियस माइंड सबसे ज्यादा पावरफुल होता है अब कहानी को आगे बढ़ाने से पहले एक बार हम यह जान लेते हैं की सबकॉन्शियस माइंड कॉन्शियस माइंड या अनकॉन्शियस माइंड होते क्या है सबसे पहले बात करते हैं अपने कॉन्शियस माइंड की
Friends, do you know that your brain is a physical substance that we can see, touch, cut, change, measure, but your mind is an energy that we cannot see but can feel and one thing Understand well that your mind has a big contribution to make human life better because the powers of your mind are beyond your thinking, if it is said in computer language, then brain is a hardware and your mind is a software. You can do programming your software however you want, as good as programming you will get the same result and you can use your mind to turn your fantasies into reality like the Wright Brothers did if you use your mind wrong. So you may have to face great difficulties in life and it can also defame you but as happened with Ravana but if you use your mind well then it can make you happy and famous Friends in the previous part we saw Was that your subconscious mind was the most powerful It is now before proceeding with the story, once we know that what is subconscious mind, conscious mind or unconscious mind, first of all let's talk about our conscious mind.